Search

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, हरमनप्रीत कप्तान

New Delhi : बीसीसीआई (BCCI) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इस 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी व उप कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है. यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में 6-9 मार्च तक खेला जाएगा. 

 

टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वर्ल्ड कप जीतने में हिस्सा रही भारतीय महिला टीम की प्रतिका रावल को शामिल किया गया है. विकेटकीपर जी कमलिनी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं. टी20 और वनडे में उमा छेत्री को कमलिनी की जगह शामिल किया गया है.

 

उनके अलावा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, स्पिनर वैष्णवी शर्मा, अमनजोत कौर और सयाली सटघरे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. 
दोनों टीमों के बीच 2023 में आखिरी टेस्ट खेला गया था. जिसमें भारती विजय रहा था.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 11 मैच खेले गए है. भारतीय टीम एक मैच जीतने में सफल रही है. 7 मैच ड्रॉ रहे है. बाकी बचे 4 मैचे ऑस्ट्रेलिया ने जीते है. 


भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायली सतघारे. चयन समिति ने थाईलैंड में टी20 फॉर्मेट में होने वाले  राइजिंग स्टार महिला एशिया कप के लिए इंडिया ‘ए’ टीम का भी चयन किया है.

 

एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप टीम के लिए इंडिया ए टीम

हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, तेजल हसाबनीस, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर), राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, सायमा ठाकर, जिन्तमणि कलिता, नंदनी शर्मा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp