Ranchi : अमेरिका और भारत के संयुक्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने 8–9 जनवरी 2026 को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया और मुसाबनी प्रखंडों का दौरा कर अल्ट्रा पुअर ग्रेजुएशन एप्रोच (UPAJ) की जमीनी सफलता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया.
प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा द नज इंस्टीट्यूट के सहयोग से संचालित UPAJ एवं फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत अति-वंचित परिवारों, विशेषकर पीवीटीजी समुदायों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों की सराहना की.
इस दौरान जेएसएलपीएस के सीईओ अनन्य मित्तल के साथ हुई बैठक में मॉडल को वैश्विक स्तर पर विस्तार देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment