Ranchi : झारखंड एमेच्योर MMA संघ की चार सदस्यीय टीम गोवा में होने वाली 13वीं AITWPF राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है. टीम वास्कोडगामा एक्सप्रेस से रांची रेलवे स्टेशन से गोवा के लिए निकली. टीम में तीन खिलाड़ी शिवदत्त लोहरा, शाद कौशर और अमाश अयान शामिल हैं. इनके साथ रेफरी के रूप में सोनू कुमार साहू भी गोवा जा रहे हैं.
इस मौके पर संघ के सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि टीम पूरी मेहनत और लगन से खेलेगी और झारखंड का नाम रोशन करेगी.
रांची रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के अभिभावक और परिजन मौजूद रहे. तनु देवी, शमीमा अंसारी, परवेज अलम, साक्षी कुमारी, रौनिका और राशि तेजस्वी कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और जीत के साथ लौटने की कामना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment