Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को रद्द कर दिया गया है. आयोग ने यह निर्णय राज्य सरकार के संबंधित विभागों से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में लिया है.
परीक्षा के अंतर्गत फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला प्राविधिक, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा परिचारिका ग्रेड ए जैसे पद शामिल थे. इन पदों की अधियाचना वापस लिए जाने के कारण परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विज्ञापन संख्या 20/2023 एवं 21/2023 झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को रद्द किया गया है.



Leave a Comment