Search

छात्रवृत्ति राशि मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने राज्यपाल से की मुलाकात

Ranchi : झारखंड में लंबित छात्रवृत्ति राशि के भुगतान और विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. यह मुलाकात रांची विश्वविद्यालय समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी और निवर्तमान सचिव असद फेराज टिंकू के नेतृत्व में हुई.

 

ज्ञापन में छात्र मोर्चा ने केंद्र सरकार से छात्रवृत्ति की राशि झारखंड को अविलंब निर्गत कराने की मांग की. छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति लंबित रहने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

 

इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, झारखंड खुला विश्वविद्यालय और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और प्राचार्य की नियुक्ति की मांग रखी गई.

 

महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर कर सत्र 2026 से पहले नियुक्ति की भी मांग की गई. साथ ही जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में यूजीसी नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों को शीघ्र शोध निर्देशक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया.राज्यपाल ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर गुलअफ्सा शानी, राजू महतो और मनीष राणा उपस्थित थे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp