Ranchi : झारखंड वॉलीबॉल संघ ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया. इस मौके पर भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के पूर्व महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ को वॉलीबॉल खेल के लिए किए गए उनके लंबे और अच्छे काम के लिए सम्मान दिया गया.
संघ के संरक्षक शेखर बोस ने कहा कि श्री जाखड़ के अनुभव और नेतृत्व की वजह से ही झारखंड को 73वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप कराने का मौका मिला. यह झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है.इस कार्यक्रम में झारखंड वॉलीबॉल संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे और सभी ने श्री जाखड़ को बधाई दी.
कल पंजाब से खेलेगी झारखंड पुरुष टीम
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि झारखंड पुरुष वॉलीबॉल टीम का क्वार्टर फाइनल मैच 9 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे पंजाब टीम के साथ होगा. संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई. संघ के अधिकारियों ने कहा कि टीम मेहनत और अनुशासन के साथ खेलेगी तो जरूर सफल होगी.
झारखंड महिला टीम को मिला सम्मान
इस मौके पर झारखंड महिला वॉलीबॉल टीम को उनके अच्छे खेल के लिए उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ ने सम्मानित किया. अधिकारियों ने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने कम सुविधाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment