Search

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को 2 दिनों की राहत, चार्ज फ्रेमिंग पर सुनवाई 10 को

New Delhi : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई हुई. जिसमें लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने आरोप तय करने का फैसला दो दिन के लिए टाल दिया है. अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी.


कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह सभी अभियुक्तों की संशोधित स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले भी 4 दिसंबर को जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में अपना फैसला टाल दिया था.

 

विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने सीबीआई से कहा था कि वह 103 आरोपियों की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करे. इनमें से चार आरोपियों की मौत हो चुकी है.

 

कोर्ट ने 4 दिसंबर को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोप तय करने संबंधी अपने फैसले को टाल दिया था.


इसी आधार पर मामला 8 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जहां फिर से निर्णय आगे बढ़ाते हुए तारीख 10 दिसंबर तय की गई. सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp