Search

शराब घोटाले की जांच सीबीआई से हो, एसीबी कर रही नौटंकीः बाबूलाल

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. कहा कि एसीबी नौटंकी कर रही है. बड़े घोटाले को बचाने के लिए सारा खेल चल रहा है. वे गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों को बचाने की सुनियोजित साजिश है.
 

तोता की तरह रटा रटाया बयान दे रहे अफसर

बाबूलाल ने तत्कालीन तीन उत्पाद आयुक्तों को भी निशाने पर लिया. कहा कि कर्ण सत्यार्थी, अमित कुमार और फैज अक अहमद तोता की तरह रटा-रटाया बयान दे रहे हैं. उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे ने जब इन पर दबाब डाला तो इन अफसरों का दायित्व बनता था कि फाइल पर नोटिंग करते.

 

चीफ सेक्रेट्री को कहते कि यह गलत हो रहा है. या फिर मुख्यमंत्री या विभाग के मंत्री से इसकी शिकायत करते. हर कोई कार्यपालिका नियमावली के तहत बंधा हुआ है. 

 

ये अफसर महत्वपूर्ण पद पर हैं

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिन अफसरों ने बयान दिया है वे महत्वपूर्ण पदों पर है. जिले के डीसी भी हैं. सरकार ने इन डरपोक अफसरों को डीसी बनाए रखा है. ऐसे कमजोर अफसरों को इन महत्वपूर्ण पदों से हटाया जाना चाहिए. दबाव में आकर काम करने वाले अफसरों के खिलाफ सीएम को कार्रवाई करनी चाहिए.

 

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले को लेकर मैनें 18 और 19 अप्रैल 2022 को सीएम को पत्र भी लिखा था. एसीबी की कार्रवाई से लग रहा है कि बड़े शराब घोटाले को बचाने की साजिश हो रही है. ये मामला सामान्य नहीं है अति गंभीर है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp