Search

झारखंड में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग व मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की सूची जारी

Ranchi : स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) और मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (MSVP) के लिए चयनित विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है.

 

राज्यस्तर पर SHVR के लिए 20 विद्यालयों तथा MSVP के लिए 119 विद्यालयों का चयन किया गया है. इन दोनों प्रतियोगिताओं में राज्य के 79,922 सरकारी एवं निजी विद्यालयों ने भाग लिया था.

 

चयन प्रक्रिया 13 संकेतकों के आधार पर की गई, जिसमें पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की सुविधा, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता, जलवायु अनुकूल गतिविधियां और बाल संसद की सक्रियता जैसे बिंदु शामिल हैं. चयनित 20 स्वच्छ एवं हरित विद्यालयों का भारत सरकार की टीम द्वारा जनवरी–फरवरी में मूल्यांकन किया जाएगा.

 

राज्यस्तर पर चयनित विद्यालयों को ‘मॉडल स्कूल’ के रूप में विकसित किया जाएगा तथा इनकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि यह पहल केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और सतत जीवनशैली विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp