Search

श्रद्धा और उल्लास के साथ मां काली पूजा संपन्न, विसर्जन यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Ranchi : चार दिवसीय श्री महाकाली पूजा का समापन शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के बीच हुआ. रांची महानगर काली पूजा समिति, मसानेश्वर काली पूजा समिति और मां काली पूजा समिति की ओर से आयोजित इस उत्सव में चार दिन तक धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति का माहौल बना रहा.

 

 सुबह हुई आरती और हवन, उमड़ी भक्तों की भीड़

 

रांची महानगर काली पूजा समिति परिसर में सुबह में पुजारी सुभाष मिश्रा द्वारा विधिवत आरती, हवन और पुष्पांजलि अर्पित की गई.भक्तों ने माता के जयघोषों के बीच दर्शन और पूजा की.दोपहर में खोयचा भराने की पारंपरिक रस्म संपन्न हुई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं

 

विसर्जन यात्रा में सजी देवी-देवताओं की झांकियां

 

मां काली पूजा समिति में शाम को गाजे-बाजे के साथ लाईन टैंक रोड से भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई.इस दौरान भगवान शंकर, विष्णु, मां काली और लक्ष्मी की झांकियों से सजे वाहन आकर्षण का केंद्र बने.तासे, ढोल-ढाक और नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए मां काली के जयकारे लगाते रहे.झूमते हुए भक्तों ने पूरे मार्ग को भक्ति के रंग में रंग दिया.

 

मसानेश्वर मां काली पूजा समिति में 151 कन्याओं का पूजन

मसानेश्वर मां काली पूजा समिति में आरती, हवन और कन्या पूजन का आयोजन हुआ.इसमें 11 भैरव और 151 कन्याओं ने हिस्सा लिया.कन्याओं को पूजन के बाद प्रसाद और उपहार प्रदान किए गए.सात लोगों ने मां काली के पाठ का आयोजन किया.पूजा स्थल पर भोग वितरण के दौरान भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं

 

रात में विसर्जन यात्रा बनी भक्तिमय झांकी

शाम ढलते ही डीजे साउंड, ढोल-नगाड़ों और डंका की थाप के बीच विसर्जन यात्रा निकली.भक्तों ने जय मां काली के जयघोषों के बीच चडरी तालाब और लाईन तालाब  में प्रतिमा का विसर्जन किया.युवा, बच्चे और महिलाएं सभी पारंपरिक परिधान में शामिल हुए

 

सुरक्षा और व्यवस्था रही चाक-चौबंद

विसर्जन के दौरान स्थानीय प्रशासन और समिति के स्वयंसेवक मुस्तैद रहे.हर मार्ग पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनाती की गई थी.समिति के अध्य़क्ष प्रेम प्रतिक, सदस्य चंदन प्रजापति, नीतू कुमारी, सौरभ यादव, राहुल यादव, नितेश वर्मा और रैना श्रीवास्तव ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp