Bitcoin, Ether और Binance का Dominance बढ़ा
आज Bitcoin, Etherum और Binance Coin में तेजी देखने को मिल रही है. Bitcoin का Dominance 38 फीसदी, Etherum का 18 फीसदी और Binance Coin का 4 फीसदी बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन 2.62 फीसदी की तेजी के साथ 43874 के लेवल पर ट्रेड कर रही है. हालांकि इसमें बीते एक घंटे में 0.22 फीसदी और 7 दिनों में 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसे भी पढ़े ; रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-alert-regarding-kovid-formation-of-12-cells-for-patients/">रांचीजिला प्रशासन कोविड को लेकर अलर्ट, मरीजों के लिए 12 सेल का हुआ गठन
Ethereum की कीमत 3.97 फीसदी उछलकर 3364.59 डॉलर
Ethereum की बात करें तो इसमें 3.97 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. इसकी कीमत 3364.59 डॉलर हो गयी है. वहीं एक घंटे में इसमें 0.48 फीसदी की बढ़त देखी गयी. हालांकि एक सप्ताह में इसमें 5.41 फीसदी की गिरावट नजर आयी है. इसे भी पढ़े ; खूंटी">https://lagatar.in/khunti-police-released-posters-of-cpi-maoists-and-plfi-militants-know-which-naxalites-have-how-much-reward/">खूंटीपुलिस ने भाकपा माओवादी और PLFI उग्रवादियों के जारी किये पोस्टर, जानें किन नक्सलियों पर है कितना इनाम
मीमकॉइन Dogecoin और Shiba Inu भी हरे निशान पर
मीमकॉइन Shiba Inu की बात करें तो इसमें 12.73 फीसदी की तेजी आयी. फिलहाल इसकी कीमत 0.0000322 डॉलर हो गयी है. सात दिनों में इसमें 5.18 फीसदी का उछाल आया है. जबकि Dogecoin 13.72 फीसदी की बढ़त के साथ 0.1747 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में इसमें 9.17 फीसदी की मजबूती आयी है. इसे भी पढ़े ; पूर्वी">https://lagatar.in/east-singhbhum-makar-and-tusu-festival-will-remain-dry-for-those-getting-social-security-pension/">पूर्वीसिंहभूम : सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों का सूखा ही रहेगा मकर व टुसू पर्व
9.02 फीसदी ऊपर चढ़ा Solana
Binance Coin में फिलहाल 5.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 486.84 डॉलर हो गयी है. वहीं एक घंटे में इसमें 0.45 फीसदी और 7 दिनों में 2.15 फीसदी की मजबूती आयी है. पिछले 24 घंटे में Solana में 9.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसकी कीमत 152.53 डॉलर हो गयी है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 1.12 फीसदी का उछाल आया है. जबकि 7 दिनों में इसमें 1.99 फीसदी की गिरावट देखी गयी है. इसे भी पढ़े ; यूपी">https://lagatar.in/up-elections-priyanka-stamps-names-of-125-candidates-tickets-to-50-women-including-unnao-rape-victims-mother/">यूपीचुनाव : प्रियंका ने 125 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी, उन्नाव रेप पीड़िता की मां सहित 50 महिलाओं को टिकट
Tether और USD Coin में मालूली बढ़त
Tether की बात करें तो इसमें मामूली तेजी देखने को मिल रही है. एक घंटे में Tether 0.32 फीसदी, 24 घंटे में 0.23 फीसदी और 7 दिनों में 0.17 फीसदी की मजबूती आयी है. फिलहाल इसकी कीमत 1 डॉलर हो गयी है. वहीं USD Coin भी मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रही है. इसे भी पढ़े ; जानें">https://lagatar.in/know-when-to-celebrate-makar-sankranti-according-to-the-panchang-destruction-of-sins-by-donating-sesame/">जानेंपंचांग के अनुसार कब मनाये मकर संक्रांति, तिल दान करने से पापों का होता है नाश
24 घंटे में 4.66 फीसदी उछला Avalanche
Cardano 7.59 फीसदी की तेजी के साथ 1.31 डॉलर पर पहुंच गया है. एक घंटे में इसमें 1.16 फीसदी जबकि 7 दिनों में 5.35 फीसदी की बढ़त नजर आयी है. Avalanche की बात करें तो यह 4.66 फीसदी के उछाल के साथ 95.36 डॉलर पर पहुंच गया है. एक घंटे में इसमें 1.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि 7 दिनों में इसमें 2.92 फीसदी की गिरावट आयी. इसे भी पढ़े ; HC">https://lagatar.in/hc-lifts-the-ban-on-promotion-600-secretariat-workers-250-doctors-1400-plus-2-teachers-including-thousands-of-employees-will-be-promoted/">HCने हटायी प्रमोशन पर लगी रोक, 600 सचिवालयकर्मी, 250 डॉक्टर्स, 1400 प्लस2 शिक्षक समेत हजारों कर्मचारी होंगे प्रमोट!

Leave a Comment