Ranchi : क्रिसमस पर्व को लेकर शहर पुरूलिया रोड, कांके रोड के बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है. दुकानों पर क्रिसमस सजावट की आकर्षक सामग्री लोगों को खूब लुभा रही है.
दुकानदार जयपाल सिंह मुंडा की भगिनी हीरामनी देवी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से क्रिसमस पर्व पर दुकान लगाते आ रहे है. इसके अलावा शहर के चर्चो में होने वाले कार्यक्रम के मौके पर फूल माला भी बेचने के काम करते है.
बाजार में सांता क्लॉज की टोपी 50 रुपये में उपलब्ध है, वहीं सांता ड्रेस 250 रुपये तक में बिक रही है. घरों और चर्चों की सजावट के लिए स्टार 30 से 100 रुपये तक, झालर 60 रुपये में और घंटी (बेल) 50 रुपये में खरीदी जा रही है.
बच्चों की पसंदीदा बैलून 80 रुपये में बाजार में मौजूद हैं. क्रिसमस ट्री की मांग भी जबरदस्त है, जिसकी कीमत करीब 3000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है.
प्रभु यीशु के जन्म स्थल को दर्शाने वाली चरनी 350 से 700 रुपये में बाजार में मिल रही है. सजावटी रिंग 150 से 200 रुपये में बिक रही है, जबकि लरी 40 से 60 रुपये में ग्राहकों को आकर्षित कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment