Search

सीटू मेघाहातुबुरु के सदस्‍य घरों में रहकर हड़ताल पर रहे, कोरोना के कारण प्रदर्शन की नहीं मिली इजाजत

Kiriburu: सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खादान में विभिन्न मांगों को लेकर सीटू यूनियन से जुड़े सदस्‍य आज 5 जनवरी को हड़ताल पर रहे. कोरोना की वजह से खदान गेट पर धरना-प्रदर्शन की प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण सभी अपने-अपने घरों में ही रहकर हड़ताल में शामिल रहे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/in-chaibasa-district-congress-committee-paid-tribute-on-the-birth-anniversary-of-ashok-kumar-jain/">चाईबासा

में स्व. अशोक कुमार जैन की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

वेज-रिवीजन पर नया समझौता करने की मांग

सीटू यूनियन मेघाहातुबुरु इकाई के सचिव अर्जुन पूर्ति ने बताया कि आज हमारे यूनियन के लोग हड़ताल की वजह से ड्यूटी नहीं गए एवं नो वर्क, नो पे पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में एक जनवरी 2017 से वेज-रिवीजन, ग्रेच्युटी सिलिंग, ठेका मजदूरों के एस-1 ग्रेड के समान वेतन व सेलकर्मियों की तरह आवास, मेडिकल आदि सुविधा शामिल है. सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस की बैठक में बीते माह वेज-रिवीजन को लेकर जो समझौता किया वह मान्य नहीं है तथा वह सेलकर्मियों के विरोध में है. उस समझौते को रद कर नये सिरे से सेलकर्मियों के हित में समझौता करने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें: गुवा">https://lagatar.in/corona-knock-in-guava-and-kiriburu-meghahatuburu-too-13-infected-including-cgm-and-gm/">गुवा

व किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में भी कोरोना की दस्तक, सीजीएम व जीएम समेत 13 संक्रमित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp