Search

चक्रधरपुर की शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दिखेगा म्यांमार के मंदिर का प्रतिरूप

चक्रधरपुर की शीतला मंदिर प्रांगण में समिति की ओर से बनाया जा रहा म्यांमार के मंदिर का प्रारूप पंडाल.

Shambhu Kumar

Chakradharpur: चक्रधरपुर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर पंडाल का निर्माण कर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है.इसमें चक्रधरपुर शहर के शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है, जो पूरे जिले भर में विख्यात रहता है.इस वर्ष भी शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडाल का निर्माण लगभग एक महीने पहले से शुरू कर दिया गया है.समिति की ओर से म्यांमार के मंदिर के प्रतिरूप का पंडाल निर्माण कराया जा रहा है.जिसे बनाने के लिए दिन रात कारीगर जुटे हुये हैं.

Uploaded Image

चक्रधरपुर की शीतला मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करते मजदूर.

वर्ष 1977 से भव्य तरीके से होते आ रही है दुर्गा पूजा

पंडाल का निर्माण पश्चिमी बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.वहीं पंडाल के भीतर आकर्षक साजसज्जा के साथ-साथ भव्य प्रतिमा का भी निर्माण किया जा रहा है. इस पूजा समिति के संरक्षक भाजपा जिलामंत्री सुरेश साव हैं.पंडाल निर्माण के संबंध में भाजपा नेता सुरेश ने बताया कि शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल देखने के लिए चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के अलावे अन्य कई स्थानों लोग पहुंचते हैं.उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी समिति द्वारा म्यांमार के प्रसिद्ध मंदिर की तरह पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा पंडाल लोगों को खूब लुभाएगा.उन्होंने बताया कि यहां वर्ष 1977 से दुर्गा पूजा भव्य तरीके से होते आ रही है.

पूजा समिति पर एक नजर

संरक्षक सुरेश साव,अध्यक्ष संजय पासवान, सचिव संजय मिश्रा, उपाध्यक्ष अनुप दुबे, विकास शर्मा, त्रिदीप कुमार, सूरज साव, सह सचिव रुपेश साव, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय साव, मनीष पाड़ेया, सह कोषाध्यक्ष संदीप साव,मयंक साव, विक्की पासवान, विजय जयसवाल,मीडिया प्रभारी , शंभू कुमार, रिक्की छाबड़ा,चंदन साव शामिल हैं.वहीं शिव भगेरिया,मंटू पोद्दार,भोली साव, राजू शर्मा, नटवर झुनझुनवाला, अरविंद दुबे, संदीप बर्मन, सुबोध पोद्दार, गणेश पाड़िया, सुशील श्यामरीवाल, ऋषि साव,श्यामल साव,माधव झुनझुनवाला,मंतोष बर्मन,अनिल यादव,मनोज पोद्दार,टिंकू भगेरिया समेत अन्य कई लोग सक्रिय सदस्य हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp