Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी समिति ने शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक आर्थिक प्रगति से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में युवाओं के कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) को बढ़ावा देने और विश्वविद्यालयों के साथ उद्योग शिक्षा साझेदारी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि युवाओं को रोजगार और स्व रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें.
चैंबर ने राज्य में संवेदकों को भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इससे उद्योग और निर्माण क्षेत्र पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया गया.
इसके साथ ही राज्यपाल गंगवार ने चैंबर की नई टीम को बधाई दी और राज्य के आर्थिक विकास में उद्योग जगत की सक्रिय भूमिका की सराहना की. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा और उद्योग जगत के साथ नियमित संवाद बनाए रखा जाएगा.
इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बंगड, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, मनीष सर्राफ, मुकेश कुमार अग्रवाल और विनीता सिंघानिया उपस्थित रहे.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment