फर्नांडिस पर ईडी का बड़ा एक्शन, 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की
स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना में 87,796 नये लोगो को जोड़ा गया
इस तरह स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना में 31 दिसंबर 2019 तक 87,796 लाभुक थे, जो 28 अप्रैल 2022 तक 1, 878, 76 हो गया है. योजना के तहत अप्रैल 2022 तक 1, 000, 80 नये लाभुकों को जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना का लाभ दिसंबर 2019 तक 1,721,96 लाभुक को मिल रहा था, जो 28 अप्रैल 2022 तक 2, 574, 34 हो गया. योजना के तहत 85, 238 नये सुपात्र लाभुकों को जोड़ा गया. इस प्रकार मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना का लाभ दिसंबर 2019 तक 52, 336 लाभुक ले रहे थे, अप्रैल 2022 तक 9, 825 नये लाभुकों को योजना से आच्छादित किया गया. वर्तमान में इस योजना का लाभ 62, 161 लाभुक ले रहें हैं. मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना में भी दिसंबर 2019 से अप्रैल 2022 तक 874 नये लाभुक जोड़े गये, इनकी संख्या 3, 375 से बढकर 4, 249 हो गई. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/cji-said-in-front-of-pm-modi-governments-do-not-deliberately-implement-court-decisions-it-is-not-good-for-democracy/">पीएममोदी के सामने CJI ने कहा, कोर्ट के फैसलों पर सरकारें जानबूझकर अमल नहीं करतीं, लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं
मिला अधिकार और सम्मान
आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के तहत 2,899, 03और मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 64,986, दिव्यांग पेंशन के 18, 782, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के 135 एवं मुख्यमत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के 4, 057 आवेदन को निष्पादित किया गया. वहीं 16 नवम्बर 2021 से अबतक वृद्धा पेंशन के 2, 908, 37, विधवा पेंशन के 71,506, दिव्यांग के 25, 003, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के 392 एवं मुख्यमत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के 4, 057 पेंशनधारियों के आवेदन एनएसएपी –पीपीएस पोर्टल पर स्वीकृत/प्रविष्ट किये गये. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/in-the-conference-of-cm-and-judges-modi-said-justice-should-be-related-to-the-people-it-should-be-done-in-the-language-of-the-common-man/">CMऔर जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए…
दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान
आकड़े के मुताबिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र धारक लगभग 2.15 लाख योग्य दिव्यांगजनों को राज्य तथा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता पेंशन योजना के अन्तर्गत दिव्यांगता पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन आज भी एक अनुमान के अनुसार लगभग 2.75 लाख दिव्यांगजनों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है. जिन्हें लक्षित कर विशेष अभियान चला कर एक मार्च 2022 से कैम्प लगाकर दिव्यांगता की जांच एवं स्वावलंब पोर्टल के माध्यम से UDID कार्ड बनाये जाने का कार्यक्रम चल रहा है. इस विशेष अभियान के दौरान अबतक 2.75 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 58, 969 दिव्यांगजनों के की जांच की गई. शेष दिव्यांगजनों का स्वावलम्बन पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने की कार्य योजना है. इसे भी पढ़ें - कोई">https://lagatar.in/koi-mil-gaya-fame-singer-tarsem-singh-saini-died-in-london-was-in-coma-for-2-years/">कोईमिल गया फेम सिंगर तरसेम सिंह सैनी का लंदन में निधन, 2 साल से थे कोमा में [wpse_comments_template]

Leave a Comment