Search

झारखंड में बढ़ रही आठ आतंकी संगठनों से जुड़े स्लीपर सेल की संख्या

Ranchi :   झारखंड में आतंकी संगठनों से जुड़े स्लीपर सेल की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आठ प्रमुख आतंकी संगठनों इंडियन मुजाहिद्दीन (IM), स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI), लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS), इस्लामिक स्टेट (ISIS), पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) और हिज्ब उत-तहरीर से जुड़े स्लीपर सेल झारखंड में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. 

नौ जिले स्लीपर सेल के निशाने पर

इन आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल मुख्य रूप से झारखंड के नौ जिलों में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिनमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़, गोड्डा, धनबाद, और गिरिडीह शामिल है. इन इलाकों को आतंकी संगठनों ने न केवल अपनी गतिविधियों का केंद्र बना लिया है, बल्कि यहां वे अपनी अगली साजिशों की योजना भी तैयार कर रहे हैं.

 

हिज्ब उत-तहरीर के चार संदिग्ध आतंकी धनबाद से गिरफ्तार 

झारखंड एटीएस ने 26 अप्रैल 2025 को धनबाद के वासेपुर में छापेमारी कर हिज्ब उत-तहरीर के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इनमें गुलफाम हसन, आयान जावेद, शबनम परवीन और मोहम्मद शहजाद आलम शामिल हैं. बाद में शबनम की निशानदेही पर पांचवां संदिग्ध अम्मार यासर को भी पकड़ा गया, जो पहले इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा था.

 

AQIS के झारखंड मॉड्यूल का नेतृत्व कर रहा था इश्तियाक 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने 22 अगस्त 2024 को रांची के चान्हो और बरियातू से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनमें रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद प्रमुख थे.

 

जांच में खुलासा हुआ था कि इश्तियाक अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड मॉड्यूल का नेतृत्व कर रहा था. उसका मकसद देश में खिलाफत की स्थापना करना और गंभीर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था.

ISIS से जुड़े दो आतंकी गोड्डा और हजारीबाग से हुए थे गिरफ्तार

झारखंड एटीएस ने आठ नवंबर 2023 को गोड्डा व हजारीबाग से आतंकी संगठन आईएसआईएस के सक्रिय दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकियों में आरिज हसनैन (गोड्डा के रहमतनगर महमूदनगर असनबनी निवासी) और नसीम (हजारीबाग के पेलावल ओपी स्थित महतो टोला निवासी) शामिल था. 

 

आरिज हसनैन और नसीम पाकिस्तान व अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में थे. इनका लक्ष्य फलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद-ए-अल अक्सा को यहूदियों से आजाद कराना था.

 

हजारीबाग निवासी ISIS आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार 

इससे पहले 2 अक्टूबर 2023 को देश में ISIS नेटवर्क खंगाल रही एनआईए के मोस्ट वांटेड तीन आंतकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. एनआईए ने तीनों आतंकी पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसमें से आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा हजारीबाग का रहने वाला है.

 

पाकुड़ बन रहा आतंक का नया गढ़

झारखंड एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 285 लोग देश-विदेश में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े पाए गए हैं. जिन 285 संदिग्धों पर झारखंड पुलिस की नजर है, उनमें से सबसे ज्यादा 113 संदिग्ध अकेले पाकुड़ जिले से हैं, जो आतंकवाद का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp