Lagatar desk : 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) के नॉमिनेशन का एलान आज गुरुवार, 22 जनवरी को किया जाएगा. इस बार नॉमिनेशन अनाउंसमेंट को एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन होस्ट करेंगे. पूरी दुनिया की नजरों के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के लिए भी यह दिन बेहद अहम है, क्योंकि इस साल भारत की कई फिल्में ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं.
भारत में कब और कहां देखें ऑस्कर नॉमिनेशन?
98वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च 2026 को किया जाएगा.नॉमिनेशन का एलान अमेरिका में सुबह 8:30 बजे (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) होगा, जबकि भारतीय समयानुसार यह घोषणा शाम करीब 7 बजे की जाएगी.
ऑस्कर नॉमिनेशन को दर्शक:
Oscar.com और Oscars.org एकेडमी के आधिकारिक फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव देख सकेंगे.इसके अलावा अपडेट्स एकेडमी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट @TheAcademy पर भी मिलते रहेंगे.
टॉप-15 शॉर्टलिस्ट में शामिल भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’
भारत की ओर से नीरज घेवान निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भेजा गया है. यह फिल्म वोटिंग के अगले दौर में पहुंच चुकी है और ऑस्कर 2026 की टॉप-15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है.इन 15 फिल्मों में से केवल 5 फिल्मों को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा, जिसका फैसला आज नॉमिनेशन अनाउंसमेंट के साथ हो जाएगा.
ऑस्कर की रेस में ये अन्य भारतीय फिल्में भी शामिल
‘होमबाउंड’ के अलावा, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा जारी की गई सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी की 201 फिल्मों की पात्रता सूची में भी भारत की 5 फिल्में शामिल हैं-
कांतारा: चैप्टर 1 (ऋषभ शेट्टी) -बेस्ट फिल्म, अभिनय, निर्देशन, छायांकन, प्रोडक्शन डिजाइन और पटकथा के लिए पात्र
महावतार नरसिम्हा
टूरिस्ट फैमिली
तन्वी द ग्रेट
सिस्टर मिडनाइट
फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्टारकास्ट और रिलीज
नीरज घेवान के निर्देशन में बनी ‘होमबाउंड’ में
ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं.फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 26 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment