Search

ग्रामीण हाट-बाजारों की बदलेगी तस्वीर: चान्हो-मांडर में 1.73 करोड़ की योजना का शिलान्यास

Ranchi: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में झारखंड सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखंड के टांगर कृषि हाट-बाजार और मांडर प्रखंड के टांगर बसली हाट-बाजार में 1.73 करोड़ रुपये की लागत से शेड निर्माण योजना का शिलान्यास किया.


इस योजना के तहत हाट-बाजार परिसर में 2300 वर्गफुट का आधुनिक शेड, सोलर लाइट, स्वच्छ पेयजल तथा महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. इसका उद्देश्य हाट-बाजारों को ग्रामीण कृषि व्यापार के आधुनिक केंद्रों में तब्दील करना है.

 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ग्रामीण हाट-बाजार हमारी अर्थव्यवस्था की नींव हैं. मौसम की मार झेल रहे किसानों और छोटे विक्रेताओं को अब बेहतर संरचना मिलेगी.


उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में विधायक रहते हुए उन्होंने इन दोनों बाजारों में चार-चार शेड का निर्माण कराया था, और अब मंत्री के रूप में व्यापक योजना की नींव रखी जा रही है.

 

मंत्री ने जनता से योजना की निगरानी की अपील करते हुए कहा कि सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन उसकी सही क्रियान्वयन की जिम्मेदारी समाज की भी है. उन्होंने राजनीतिक चेतावनी भी दी कि कुछ नेता केवल धर्म के नाम पर समाज को बांटते हैं, जबकि जनता के असली मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं होता.

 

कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी के लिए तैयार की गई पत्रिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे गांव के अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाना संभव होगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp