Search

अल्बर्ट एक्का चौक पर लटकाए गए मटके लोगों को कर रहे है आकर्षित

Ranchi : 16 अगस्त को कृष्णजन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर राधाकृष्ण मंदिरों में भव्य आयोजन होगा. विभिन्न चौक पर कई कार्यक्रम होंगे. राधाकृष्ण मंदिर पुदांग, अलबर्ट एक्का चौक पर मटका फोड़ कार्यक्रम होने जा रहा है. चौक पर आसमान में रस्सी के सहारे मटका लटकाए गए है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. 

प्रथम पुरस्कार विजेता को मिलेगा एक लाख रुपय

 

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि पुरुष गोविंदा को 1 लाख एक रुपये का प्रथम पुरस्कार रखा गया है. वहीं 41 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. महिला गोविंदा को 51 हजार रुपये प्रथम पुरस्कार साथ ही 21 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. इसके साथ ही अलबर्ट एक्का चौक पर कृष्णजन्मोत्सव 15वें वर्ष में प्रवेश करेगा.

 

कृष्णजन्मोत्सव में बच्चे दिखेंगे बाल गोपाल

 

16 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर शाम 4 बजे श्री कृष्ण के बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में दिखेंगे. बाल गोपाल के रूप में बच्चे, बच्चियां होंगे. ये बच्चे लोगों को आकर्षक आयोजन का आकर्षक करेगा.

 

श्री कृष्ण बाल रूप झांकी का उद्घाटन रांची की धार्मिक व सामाजिक सहित व्यापारिक संस्था के अध्यक्ष व सचिव सहित विशिष्ट अतिथियों एवम संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा. 17 अगस्त को शाम 4 बजे नमो दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता होगी. भजन संध्या होगी. नृत्य नाट्य का मंचन होगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp