Search

झारखंड में शराब दुकानों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया कल से होगी शुरू

Ranchi: राज्य में उत्पाद नीति 2025 के तहत शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया कल से शुरू होगी. सरकार की ओर से इससे संबंधित आदेश कल जारी की जायेगी. साथ ही दुकानों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कल से वेबसाइट पर आवेदन दिया जा सकेगा.
शराब की खुदरा बिक्री के लिए निर्धारित दुकानों के लिए आवेदन देने के लिए वेब साइट तैयार कर लिया गया है.

लॉटरी के लिए बनाये गये वेबसाइट(exciselottery.jharkhand.gov.in) को कल से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इस वेबसाइट पर दुकानों से संबंधित जानकारी होगी. 
साथ ही लोग इसके लिए अपना आवेदन दे सकेंगे. इसके बाद जिला स्तर पर दुकानों की बंदोबस्ती की जायेगी. बंदोबस्ती की प्रक्रिया को 20-22 अगस्त तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है. उत्पाद नीति के तहत शराब की खुदरा बिक्री विभिन्न जिलों के लिए निर्धारित दुकानों में होगी.

 
सरकार ने उत्पाद नीति के तहत राज्य में कुल 1343 दुकानें चिह्नित की है. दुकानों की यह संख्या उत्पाद नीति 2022 में निर्धारित दुकानों की संख्या से कम है. उत्पाद नीति 2022 के तहत राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए 1453 दुकानें चलायी जा रही थी. इन्हें प्लेसमेंट एजेंसियों से वापस लेकर फिलहाल JSBCL के माध्यम से चलाया जा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp