Ranchi: झारखंड में शराब की दुकानों का बंटवारा अब ई-लॉटरी सिस्टम से किया जा रहा है. यह प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हुई थी और 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे. आज रांची समेत पूरे राज्य के जिलों में लॉटरी निकालकर दुकानों की बंदोबस्ती कर दी गई.
रांची जिला में कुल 150 शराब दुकानें बांटी जानी हैं, जिन्हें 87 ग्रुप में बांटा गया है. समाहरणालय सभागार में हुई लॉटरी प्रक्रिया की शुरुआत डेमो राउंड से हुई, जिसमें सभी जिलों के आवेदकों को समझाया गया कि ई-लॉटरी कैसे काम करती है. अधिकारियों ने बताया कि पूरा कार्यक्रम शांति और पारदर्शिता के साथ पूरा हुआ.
सबसे ज्यादा आवेदन रांची से
इस बार सबसे ज्यादा आवेदन रांची से आए हैं. अकेले रांची जिला से 1,752 लोगों ने आवेदन किया. यह राज्यभर के कुल आवेदनों का लगभग 25% है. सिर्फ आवेदन शुल्क (लॉटरी फी) से ही रांची जिला से 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है.
अब आगे क्या होगा?
लॉटरी में जिन लोगों के नाम चुने गए हैं, उनकी सूची निकाली जाएगी और उसपर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के हस्ताक्षर होंगे. उसके बाद विजेताओं को सूचना मिलेगी. उन्हें 25 अगस्त तक सुरक्षा राशि जमा करनी होगी. 29 अगस्त तक 7.5% शेष राशि देनी होगी. इसके बाद 1 सितंबर से उन्हें शराब दुकान चलाने का अधिकार मिल जाएगा.
राज्य की कमाई
राज्य सरकार ने इस साल लगभग 736 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा है. अब तक सिर्फ सात महीने में ही 449 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment