Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय रांची स्थित 4/3-एनसीसी कंपनी में आज नए एनसीसी कैडेटों के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उत्साह और जोश का वातावरण देखने को मिला. लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने नामांकन हेतु आवेदन दिया था जिनमें से आज 111 छात्रों ने प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई.
प्रारंभिक शारीरिक जांच परीक्षा के परिणामस्वरूप कुल 40 छात्र और 40 छात्राओं ने अगले चरण के लिए पात्रता प्राप्त की. शेष आवेदकों की जांच परीक्षा सोमवार 13 अक्तूबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
इस चयन प्रक्रिया की निगरानी 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार अजय कुमार सिंह एवं नायब सूबेदार शमशीर हुसैन द्वारा की गई. साथ ही 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एनसीसी कंपनी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो की विशेष उपस्थिति रही.
छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार भी शारीरिक परीक्षा स्थल पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी में सीमित सीटें होती हैं लेकिन हम गुणवत्तापूर्ण चयन पर विश्वास करते हैं.
चयनित छात्रों को बधाई और बाकी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के अन्य मंचों के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. एनसीसी का आदर्श ‘एकता और अनुशासन’ आपको जीवन में सफल बनाएगा.
लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जिनमें अपने लक्ष्य को पूरा करने का जज्बा होता है. नायब सूबेदार ने द्वितीय और तृतीय वर्ष के कैडेटों की परेड करवाई और मैदान की क्रियाकलापों से नवप्रवेशी छात्रों को परिचित करवाया.
इस पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने में वरिष्ठ कैडेट्स ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह, अंडर ऑफिसर त्रिदेव कुमार, अलौक तिग्गा, तलत नाज, प्रियंका टोप्पो, सार्जेंट अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, सीएसएम अमन नायक, सार्जेंट ओमप्रकाश यदुवंशी, रौशन मुंडा, प्रियांशु कुमार, सीपीएल राहुल भुइयां, एलसीपीएल आयुष राज राणा आदि सम्मिलित रहे.
Leave a Comment