Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (2025-26) के लिए रांची जिला टीम का गठन कर लिया गया है. चयनित टीम 17 जनवरी 2026 को हजारीबाग के लिए रवाना होगी.रांची जिला टीम अपना पहला मैच 18 जनवरी 2026 (रविवार) को पश्चिम सिंहभूम की टीम के खिलाफ खेलेगी.
रांची जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम
वैभव संतोष (कप्तान)
सौरव कुमार
अभिषेक तमांग
रीति राज
रौनक राज
शिवांक झा
अहराम अली (विकेटकीपर)
सूरमन सिंह
जयेश ग्रोवर
अतुल्य लाल
आदित्य बंधु
राज कमल
हरि ओम (विकेटकीपर)
अविरल गुरुंग
आर्यन राज कपूर
कोच: प्रकाश उपाध्याय
मैनेजर: नागेन्द्र मिश्रा
स्टैंड बाय खिलाड़ी
आयुष कुमार
सक्षम राज
सुमन सौरभ
मोहित तिर्की
प्रज्वल सिंह
रूद्र प्रताप तांती
रांची जिला क्रिकेट संघ ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं और टीम से शानदार खेल की उम्मीद जताई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment