Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के मुख्य द्वार से ओटीसी ग्राउंड तक आयोजित "सरदार @150 पदयात्रा" (यूनिटी मार्च-एक भारत, आत्मनिर्भर भारत) में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता और सेवा-भावना का प्रतीक है.
राष्ट्रीय एकता का संदेश
राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी, जो उनकी अद्वितीय दूरदृष्टि, साहस और राष्ट्रनिष्ठा का उदाहरण है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और राष्ट्रीय एकता के लिए काम करें.
सरदार पटेल की विरासत
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करना है. राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करना और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना हम सभी का कर्तव्य है.
राज्यपाल ने और क्या कहा
- - राज्यपाल ने पदयात्रा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
- - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा एमवाई भारत द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ को एक जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाना सराहनीय पहल है.
- - इस पदयात्रा से प्रेरित होकर सभी को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के संकल्प को और अधिक दृढ़ करना चाहिए
- - राज्यपाल ने सभी लोगों को स्वदेशी अपनाने और नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment