Search

जेवियरियन ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, विद्यार्थियों को एकसूत्र में बांधने पर जोर

Ranchi :  रांची स्थित गोस्सनर हाई स्कूल में जेवियरियन ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आदिवासी समाज के विकास पर चर्चा की गयी. साथ ही जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों को एकसूत्र में बांधने पर जोर दिया गया. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप गुड़िया ने संगठन के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय देकर बैठक की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि यह संगठन पूर्व और वर्तमान में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में अध्ययनरत आदिवासी छात्रों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगा. कुलदीप गुड़िया ने बीएसएफ इंस्पेक्टर सजित टोप्पो का आभार प्रकट किया, जिन्होंने कश्मीर बॉर्डर पर ड्यूटी में होने के बावजूद बैठक के आयोजन की प्रेरणा दी.

अंतरिम कमेटी के गठन का रखा  प्रस्ताव 

भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन अल्बर्ट बा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के उद्देश्यों को बताया. उन्होंने कहा कि यह मंच आदिवासी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुटता का प्रतीक है. उन्होंने बैठक में एक अंतरिम कमेटी के गठन का भी प्रस्ताव रखा, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, तीन सचिव और दो कोषाध्यक्ष शामिल होंगे. 

सदस्यों ने रखे महत्वपूर्ण सुझाव

अल्बर्ट बा ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों से सुझाव मांगे तो सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. 

  • आशीष तोपनो ने संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मेंबरशिप और वार्षिक शुल्क की व्यवस्था का सुझाव दिया.
  • आपोलो पूर्ती ने सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के माध्यम से अधिक से अधिक जेवियरियनों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा.
  • अविनाश बाड़ा और अल्बर्ट बा ने संगठन की दिशा तय करने और कार्यों को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए अंतरिम कमेटी गठन पर बल दिया.
  • कुलदीप गुड़िया ने वार्षिक कैलेंडर तैयार करने और रीयूनियन कार्यक्रम आयोजित करने की योजना प्रस्तुत की. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp