Saurav Singh
Ranchi : 4.03 करोड़ की लागत से झारखंड के सात जेलों की सुरक्षा मजबूत की जायेगी. इसको लेकर गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. साथ ही राशि भी आवंटित कर दी गयी है. जिन जिलों में जेल की सुरक्षा मजबूत की जायेगी ,उसमें दुमका, गुमला, खूंटी, लातेहार, चाईबासा, चतरा और जमशेदपुर का घाटशिला शामिल है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आवंटित राशि की निकासी संबंधित जिले के कोषागार से की जायेगी. (पढ़ें, फ्रांस में हिंसा रुक नहीं रही, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, 875 गिरफ्तार, 200 पुलिसकर्मी घायल)
जानें किन जेलों में कितने की लागत से सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत :
- दुमका केंद्रीय कारा – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 55.24 लाख
- गुमला मंडल कारा – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 63.35 लाख
- खूंटी उपकारा – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 55.24 लाख
- घाटशिला उपकारा – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 55.24 लाख
- चाईबासा मंडल कारा – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 55.24 लाख
- मंडल कारा लातेहार – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 63.35 लाख
- चतरा मंडल कारा – मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए घेराबंदी – 55.24 लाख
इसे भी पढ़ें : हॉलीवुड अभिनेता और ऑस्कर विजेता एलन आर्किन का 89 साल की उम्र में निधन
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...