Ranchi : रांची में झारखंड राज्य सीनियर फेडरेशन कप के लिए कुश्ती चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. यह ट्रायल 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में होगा.
यह चयन ट्रायल सीनियर फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2026 में भाग लेने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में होगी. चयनित खिलाड़ी वहां झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कौन ले सकता है भाग
20 वर्ष (2006 जन्म वर्ष) और उससे अधिक आयु के सभी पहलवान भाग ले सकते हैं.
18–19 वर्ष (2007/2008 जन्मतिथि) के खिलाड़ी मेडिकल या पैरेंटल सर्टिफिकेट के साथ भाग ले सकेंगे.
चयन ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को ये दस्तावेज लाना अनिवार्य है
जन्म प्रमाणपत्र (पंचायत/नगर परिषद द्वारा निर्गत)
आधार कार्ड
आवासीय प्रमाणपत्र
सभी दस्तावेजों की मूल प्रति व छायाप्रति
एक पासपोर्ट साइज फोटो
पुरुष ग्रीको रोमन
55 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा
77 किग्रा, 82 किग्रा, 87 किग्रा, 97 किग्रा, 130 किग्रा
महिला फ्री स्टाइल
53 किग्रा, 57 किग्रा, 68 किग्रा
पुरुष फ्री स्टाइल
65 किग्रा
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें राजीव रंजन (भीम) – 7352062572
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment