LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 48 हजार के पार बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी मजबूत होकर 14500 के करीब पहुंच गया. सेंसेक्स 508 अंकों की तेजी के साथ 48,387 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 144 अंक उछलकर 14485 के स्तर पर बंद हुआ.
सभी सेक्टर हरे निशान पर हुए बंद
आज बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. मेटल और रियल्टी शेयरों में भी अच्छा एक्शन देखने को मिला. ICICI बैंक के तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में 3.61 फीसदी की तेजी रही. एक्सिस बैंक और एसबीआई भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहें. वहीं एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर की सूची में शामिल रहें.
NSE में लिस्टेड सेल के शेयरों में 8 फीसदी का उछाल
NSE में लिस्टेड स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर में करीब 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा Axis Bank, UltraTech Cement, ICICI Bank, JSW Steel और Grasim Industries के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गयी. वहीं एनएसई में लिस्टेड Cipla, ब्रिटानिया, HCL Technologies, BPCL और HDFC Bank के शेयर लुढ़क कर बंद हुए.
BSE में लिस्टेड Axis Bank के शेयरों में सबसे अधिक उछाल
BSE में लिस्टेड Axis Bank में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. Axis Bank के शेयरों करीब 4.40 फीसदी का उछाल आया. दूसरी ओर, ICICI Bank के शेयर 3.63 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3.61 फीसदी और एसबीआई के शेयर 2.35 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए.
ये हैं टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 7 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, पावरग्रिड, एचयूएल, बजाज ऑटो और आरआईएल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे. वहीं एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, सनफार्मा, आईटीसी और टीसीएस आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहें.