Search

अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस से उलझे दुकानदार, अंबा प्रसाद ने थाना प्रभारी को सरेआम सुनाई खरी-खोटी

Ramgarh: भुरकुंडा पुलिस द्वारा मंगलवार को सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि थाना प्रभारी अखिलेश चौबे पुलिस टीम के साथ भुरकुंडा बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से निजात दिलाने में लगे थे. इसके लिए पुलिस अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हटाने में लगे थे. इस दौरान कुछ दुकानदारों के साथ पुलिस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8">पुलिस

की नोंक-झोंक हो गयी. इससे विवाद हो गया. दुकानदारों का आरोप है की थाना प्रभारी के साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने एक दुकानदार के साथ बदसलूकी की. एक दुकानदार का गट्टा पकड़ लिया. वहीं थाना प्रभारी का कहना है अतिक्रमण मुक्त अभियान में जानबूझकर कुछ लोग विवाद उत्पन्न कर विडियो बना रहे थे. जब पुलिस ने मना किया तो वे उलझ गये. देखें वीडियो-

दुकान रहने दिया जाए

इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने विधायक अंबा प्रसाद से संपर्क उन्हें भुरकुंडा बाजार बुलाया. जहां विधायक ने भरी भीड़ में थाना प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान विधायक ने कुछ दुकानदारों की बात पर थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान जैसे है वैसे ही रहने दिया जाए. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/development-work-of-second-entry-terminal-of-ranchi-station-stalled/43581/">रांची

स्टेशन के सेकेंड इंट्री टर्मिनल का विकास कार्य ठप

ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात

मौके पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी और थाना प्रभारी अखिलेश चौबे मौजूद थे. दूसरी तरफ इस मामले पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रैफिक समस्या को देखते हुए भुरकुंडा पुलिस द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है. लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर कर विवाद उत्पन्न कर इसे राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/heat-wave-knock-in-jharkhand-heat-will-increase/43644/

https://lagatar.in/admit-card-for-10th-board-exam-released-exam-will-be-held-from-4th-may/43627/

https://lagatar.in/coroner-scare-in-chhattisgarh-government-considering-lockdown/43613/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp