Search

मोरहाबादी के फुटपाथ विक्रेता अब वेन्डर मार्केट में होंगे शिफ्ट, कल आवंटन होगी जगह

Ranchi: मोरहाबादी इलाके के फुटपाथ दुकानदारों के लिए राहत की खबर है. नगर निगम की ओर से तैयार किए गए नए वेन्डर मार्केट में कल से दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. इससे न सिर्फ दुकानदारों को व्यवस्थित जगह मिलेगी, बल्कि आम लोगों को भी ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.

  • मोरहाबादी में बने नए वेन्डर मार्केट में अब दुकानदारों को एक ही छत के नीचे बैठने की सुविधा मिलेगी.
  • 27 मई 2025 को लॉटरी के जरिए जिन दुकानदारों का चयन हुआ था, उन्हें शिफ्ट किया जाएगा.
  • शिफ्टिंग का काम सुबह 6 बजे से शुरू होगा और इसके लिए निगम ने अधिकारियों की टीम तैनात की है.
  • मार्केट में शौचालय, बिजली, लाइट और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
  • नगर निगम का मानना है कि इससे सड़क किनारे अतिक्रमण भी कम होगा और शहर की सुंदरता में भी सुधार आएगा.
  • नगर अभियंता, सामुदायिक संगठक और एनफोर्समेंट ऑफिसर की टीमें तय समय पर मौके पर रहेंगी ताकि प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके.

 

 

Uploaded Image

 

नगर निगम की अपील

 

सभी चयनित दुकानदार तय समय पर मौके पर पहुंचे और सहयोग करें, ताकि उन्हें जल्दी और व्यवस्थित तरीके से नई जगह मिल सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp