Search

‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ विवादों में, अनु मलिक ने मांगा क्रेडिट

Lagatar Desk : म्यूजिक कंपोज़र अनु मलिक ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के नए गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि फिल्म के नए गाने ‘घर कब आओगे’ में उनके और गीतकार जावेद अख्तर के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और उन्हें उचित क्रेडिट दिया जाना चाहिए.

 

 

‘घर कब आओगे’ पर अनु मलिक की आपत्ति

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ चर्चा में है. यह गाना 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के लोकप्रिय गीत ‘संदेशे आते हैं’ का नया वर्जन है.इस गाने का टीज़र 29 दिसंबर को रिलीज किया गया था. नए वर्ज़न का संगीत मिथुन ने तैयार किया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.मूल गाने ‘संदेशे आते हैं’ के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और संगीत अनु मलिक ने दिया था. ऐसे में अनु मलिक का कहना है कि नए गाने में उनके नाम का उल्लेख किया जाना चाहिए.

अनु मलिक का बयान

पीटीआई से बातचीत में अनु मलिक ने कहा -मुझे यकीन है कि यह गाना रीक्रिएट किया गया है. मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे इसमें मेरा नाम भी देंगे, क्योंकि मूल संगीत मैंने बनाया था.

 

लोग हमारे योगदान को जानते हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता. ‘बॉर्डर 2’ को ‘संदेशे आते हैं’ के बिना नहीं देखा जा सकता. इसमें अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों शामिल हैं, इसलिए कहीं न कहीं हमारा नाम होना चाहिए.

 

‘संदेशे आते हैं’ और ‘घर कब आओगे’

फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) का गाना ‘संदेशे आते हैं’ देशभक्ति गीतों में सबसे लोकप्रिय माना जाता है. इसके संगीतकार अनु मलिक थे और गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे. इसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने आवाज दी थी.

 

वहीं, नए गाने ‘घर कब आओगे’ के टीज़र में बताया गया है कि इसे मिथुन ने रीक्रिएट किया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. इस गाने को सोनू निगम, अरिजित सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है.

 

रिलीज से पहले उठा क्रेडिट विवाद

हालांकि गाना अभी आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन टीज़र की शुरुआत में अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों का नाम दिखाई देता है. इसके बावजूद अनु मलिक ने गाने को लेकर पहले ही साफ कर दिया है कि उन्हें उचित क्रेडिट दिया जाना चाहिए.

 

‘बॉर्डर 2’ के बारे में

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp