Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नववर्ष 2026 की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि नव वर्ष 2026 का आगमन केवल एक नए वर्ष की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह हमारे वीर पुरुखों के सपनों के सोना झारखंड के निर्माण की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम भी है.
साल 2025 में झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और महान आंदोलनकारी रामदास सोरेन सशरीर छोड़कर प्रकृति की गोद में समा गए. आज वह प्रकृति की गोद से हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.
बीते वर्षों में संघर्ष, संकल्प व संभावनाओं की एक लंबी यात्रा तय की
झारखंड ने बीते वर्षों में संघर्ष, संकल्प और संभावनाओं की एक लंबी यात्रा तय की है. इस यात्रा में राज्य के नागरिकों, विशेषकर आदिवासी, मूलवासी, किसान, श्रमिक, महिलाओं और युवा वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. हमने सामाजिक न्याय, जनकल्याण और समावेशी विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए.
अब युवा झारखंड का लक्ष्य और अधिक स्पष्ट है
अब युवा झारखंड का लक्ष्य और अधिक स्पष्ट है. 2050 तक एक समृद्ध, न्यायपूर्ण और सतत झारखंड के निर्माण के संकल्प के साथ अबुआ सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी-रोजगार-स्वरोजगार, सामाजिक सुरक्षा, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और स्थानीय समुदायों के अधिकार व सम्मान को केंद्र में रखकर नीतियां और कार्यक्रम आगे बढ़ाएगी. झारखंड रूपी विशाल वृक्ष की जड़ों को मजबूत करना ही हमारी प्राथमिकता रही है. विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्रतिबद्धता भी है.
एक साझा विजन के साथ आगे बढ़े
यह युवा झारखंड आने वाले 25 वर्षों के लिए एक साझा विजन के साथ आगे बढ़े और 2050 तक झारखंड, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, यही हमारा लक्ष्य है. इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी है. कहा है कि राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, यही कामना करता हूं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment