Ranchi : झारखंड दस्तावेज नवीस संघ ने बोकारो जिले के अवर निबंधक (चास) पर घूस लेने का आरोप लगाया है. संघ ने इससे संबंधित शिकायत बोकारो के उपायुक्त से की है. साथ ही अवर निबंधक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
दस्तावेज नवीस संघ (बोकारो,चास) की ओर से उपायुक्त को भेजे गये पत्र में अवर निबंधक (चास) की शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया है कि अवर निबंधक रजिस्ट्री के लिए प्रति दस्तावेज घूस मांगती हैं. रजिस्ट्री कार्यालय में प्रति दस्तावेज घूस दिये बिना कोई काम नहीं होता है.
पत्र में लिखा गया है कि अवर निबंधक दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों और आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं. इस मामले में शिकायत करने पर वह दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. संघ ने उपायुक्त को भेजे गये शिकायती पत्र में अवर निबंधक (चास) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment