Ranchi: राज्यकर्मी और उनके परिवार अब गंभीर बीमारियों और महंगे इलाज के खर्च से मुक्त हो सकते हैं. देवनिका अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा और गंभीर बीमारियों की स्थिति में अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा खर्च कवर करने की सुविधा शुरू की है.
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 10 लाख रुपये तक की चिकित्सीय सुविधा राज्यकर्मियों और उनके परिवारों को उपलब्ध होगी. यह पहल राज्यकर्मियों को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
देवनिका अस्पताल के प्रबंधन ने सभी इच्छुक व्यक्तियों से पंजीकरण के लिए संपर्क करने का अनुरोध किया है. पंजीकरण और जानकारी के लिए फोन नंबर 07209948555 और 07209958555 उपलब्ध हैं.
अस्पताल में इस योजना के लागू होने के साथ ही राज्यकर्मियों को अब बिना किसी लंबी प्रक्रिया के तुरंत लाभ मिल सकेगा. अस्पताल प्रशासन ने इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment