Search

बालू लूटने के लिए राज्य सरकार पेसा कानून लागू नहीं कर रही : बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बालू लूटने के लिए राज्य सरकार पेसा कानून लागू नहीं कर रही है. जमशेदपुर के भुइयांडीह क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी से नावों का प्रयोग कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. बोरों में भरकर किनारे रखा जाता है. इसके बाद परिवहन शुरू होता है.

 

राज्य सरकार, माफिया और पुलिस सब इस लूट में शामिल हैं. कहने को तो हाई कोर्ट ने बालू खनन पर रोक लगा रखी है, लेकिन इस माफिया सरकार के लिए यह स्वर्णिम समय है. खुलेआम अवैध खनन कराकर बालू ऊंची कीमतों पर आम लोगों को बेची जा रही है. कोर्ट के सामने समय मांगते हैं और बाहर निकलते ही जनता को लूटना शुरू कर देते हैं. 

 

सरकार और माफिया भ्रष्टाचार के लिए एक-दूसरे पर निर्भर

सरकार और माफिया भ्रष्टाचार के लिए एक-दूसरे पर निर्भर हो गए हैं. सरकार कार्रवाई नहीं करेगी और माफिया लोग समय पर हिस्सा पहुंचाने में नहीं चूकेंगे. परत-दर-परत दीमक की तरह झारखंड के संसाधनों को चाटने में लगे हैं.

 

झारखंड का दुर्भाग्य है कि जिन्हें जल, जंगल और जमीन के नाम पर वोट दिया गया, उन्हीं लोगों के स्वार्थ और लालसा के कारण हमारे राज्य की प्राकृतिक संपदा खतरे में पड़ गई है. जनता सब हिसाब पूरा करती है, चारे का भी हुआ, बालू का भी होगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp