Search

आर पार के मूड में हैं राज्य के कृषक मित्र, 23 को  घेरेंगे कृषि मंत्री का  आवास

 Ranchi :  राज्यभर के कृषक मित्र अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन के रास्ते पर हैं. इस बार वे आर पार के मूड में है. 23 जून को रांची के पंडरा बाजार स्थित कृषि मंत्री आवास के समक्ष एकदिवसीय घेराव प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.

 

इस महाजुटान में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों कृषक मित्रों के शामिल होने की संभावना है. बताते चलें कि 27 मई से राज्यभर के कृषक मित्र हड़ताल पर हैं, जिससे खरीफ फसल की तैयारी सहित मिट्टी जांच जैसे अहम कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

 

कृषक मित्रों की मांगें

 

सम्मानजनक मानदेय: कृषक मित्रों की मुख्य मांग है कि सरकार उन्हें सम्मानजनक मानदेय प्रदान करे.

लंबित मांगों का समाधान: कृषक मित्रों का कहना है कि उनकी मांगें पिछले 15 वर्षों से लंबित हैं और सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है

 

Follow us on WhatsApp