Dhanbad : जिला परिषद अध्यक्ष एवं रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष शारदा सिंह ने सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आलोक विश्वकर्मा को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.
यह नोटिस आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री रख-रखाव योजना के तहत अस्पताल में चल रहे या पूरे हो चुके कार्यों का विस्तृत विवरण न देने तथा 10 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण जारी किया गया है.
अध्यक्ष शारदा सिंह ने इसे कार्य के प्रति अनुशासनहीनता बताया है. उन्होंने डॉ. आलोक विश्वकर्मा को 27 जनवरी तक अपने स्पष्टीकरण के साथ जिला परिषद के सहायक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही संबंधित योजनाओं के तहत किए गए सभी कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने को भी कहा गया है.यह कार्रवाई अस्पताल के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment