Search

मनरेगा सोशल ऑडिट में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद टीम के साथ मारपीट

Ranchi: मनरेगा के सोशल ऑडिट में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद असामाजिक तत्वों से ऑडिट टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की. वार्ड सदस्य को पति ने ऑडिट टीम के सदस्यों से रिपोर्ट छीन ली. महुगायकेला पंचायत में हुई. इस घटना के सिलसिले में BDO से लिखित शिकायत की गयी है. मनरेगा में गड़बड़ी पकड़े जाने के सोशल ऑडिट टीम से मारपीट की यह दूसरी घटना है. मारपीट की इस घटना के बाद विभाग ने स्थापना दिवस में व्यस्तता का नाम पर सोशल ऑडिट फिलहाल स्थगित कर दिया है.

Uploaded Image


बड़कागांव प्रखंड में मनरेगा सोशल ऑडिट के दौरान मारपीट की, दूसरी घटना छह नवंबर को हुई. मारपीट की घटना के सिलसिले में ऑडिट टीम की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया कि है बड़कागांव प्रखंड के 11 पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोशल ऑडिट का काम किया जा रहा है. 

महुगायकेला पंचायत के अंबाजित गांव में दिन के करीब 11.30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही को बाधित कर दिया गया. पंचायत भवन लौटने के क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ते में सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा गाली गलौज की गयी. साथ ही मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने दोपहर करीब दो बजे पंचायत भवन पहुंच कर टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की. 

Uploaded Image


टीम के सदस्यों को गालियां दी और महिला सदस्य मन्नु कुमारी के हाथ से सोशल ऑडिट की रिपोर्ट छीन ली. रिपोर्ट छीनने वाले व्यक्ति का नाम दीपक सिंह है. सोशल ऑडिट टीम ने BDO को शिकायती पत्र लिखकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

 

इस बीच हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में विभाग ने फिलहाल सोशल ऑडिट की स्थगित कर दिया है. इस सिलसिले में सरकार के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा को सोशल ऑडिट के लिए नवंबर और दिसंबर 2025 का समय निर्धारित किया गया था. 

 

लेकिन 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस और 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रस्तावित होने की वजह से पंचायत स्तर के कर्मचारियों की व्यस्तता बढ़ गयी है. इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सोशल ऑडिट की तिथि में बदलाव के अनुरोध के अनुरूप कार्य किया जाये. जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर के बाद सोशल ऑडिट कार्यक्रम निर्धारित करने का अनुरोध किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp