Search

बिरला मैदान में कान्हा मटकी फोड़ प्रतियोगिता की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई

प्रतिभागियों के बीच बांटे गए 63 हजार रुपए

 

Ranchi : रातु रोड स्थित बिरला मैदान में बुधवार को कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता की तीसरी वर्षगांठ मनायी गयी. प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम से पूर्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रतियोगिता में शामिल आम नागरिकों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया.

 

नन्हें कान्हाओं की अदाओं ने जीता दिल

 

जन्माष्टमी पर बुधवार शाम बिरला मैदान कृष्ण भक्ति और उत्सव के रंग में सराबोर रहा. सूर्य ढलते ही मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, डीजे की धुन पर बजते ‘कृष्णा के नगरी में, तोके याद करोना भैया...’ जैसे नागपुरी गीतों ने माहौल में जोश भर दिया.

 

मेला सा माहौल,  बच्चों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

 

मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थल के आसपास छोटे बच्चों के लिए नाव,  झूले,  जंपिंग और मिकी माउस जैसे आकर्षक झूले लगाए गए थे. बच्चों की खिलखिलाहट और झूलों की रौनक ने पूरे परिसर को मेला जैसा बना दिया.

 

मंच पर नन्हें कान्हाओं की दिखी प्रतिभा

 

'द विंग ऑफ साइनिंग इंडिया'  के नन्हें कान्हा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 5 से 12 साल के 11 बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों से सजे थे. माथे पर मोरपंख, गले में फूलों की मालाएं और हल्के श्रृंगार से सजे हुए थे।मानो साक्षात बाल कृष्ण बनकर मंच पर उतरे.

 

कृष्ण लीला की झलक और दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह

 

बच्चों की मासूम मुस्कान, चंचल अदाएं और मटकी फोड़ने की कोशिशें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. हर सफल प्रहार पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि कृष्ण लीला की जीवंत झलक थी जिसने सभी का दिल जीत लिया.


विजेता हुए पुरस्कृत 


मटका फोड़ प्रतियोगिता शाम 5 बजे से शुरू हुई जो रात 10 बजे तक चली, इसमे प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21  हजार और तृतीय स्थान लाने वाले को 11  हजार रुपए से सम्मानित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp