Search

उंटारी रोड में बीडीओ को रौंदने का प्रयास करने वाला ट्रैक्टर गढ़वा से बरामद

  • ट्रैक्टर मालिक व चालक की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
  • बीडीओ के आवेदन पर दर्ज हुई थी FIR

Palamu :  उंटारी रोड प्रखंड में बालू माफियाओं के दुस्साहसिक कृत्य के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीडीओ श्रवण कुमार भगत को रौंदने का प्रयास करने वाला ट्रैक्टर पुलिस ने गढ़वा जिले के मंझिआंव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.

 

पलामू पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही वाहन की पहचान और लोकेशन ट्रैक की जा रही थी. तकनीकी जांच और स्थानीय सूचना के आधार पर मंझीआंव इलाके में छापेमारी की गई, जहां से ट्रैक्टर बरामद किया गया. हालांकि ट्रैक्टर मालिक और चालक अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

 

बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने सोमवार देर रात बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा उन्हें कुचलने का प्रयास किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनके आवेदन पर उंटारी रोड थाना में FIR दर्ज की गई थी.

 

थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है. बीडीओ से सत्यापन के बाद जल्द ही इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp