Search

अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर आउट, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया इमोशनल नोट

Lagatar desk : अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. जो दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिली होगी .

 

ट्रेलर में अगस्त्य की दमदार परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान खींच लिया है. अब इस ट्रेलर को देखकर उनके नाना, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अपनी खुशी छुपा नहीं पा रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक  इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

 

 

अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट

 

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘इक्कीस’ का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने नाती अगस्त्य के लिए गर्व से भरा संदेश लिखा. उन्होंने लिखा -अगस्त्य, जब तुम पैदा हुए तो मैंने तुम्हें अपनी गोद में उठाया था. कुछ महीनों बाद जब फिर तुम्हें गोद में लिया, तो तुम्हारे छोटे-छोटे हाथ मेरी दाढ़ी से खेलने लगे थे.

 

आज तुम दुनियाभर के थिएटर्स में खेलते नजर आ रहे हो. तुम बहुत खास हो. तुम्हारे लिए ढेर सारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं भगवान करे कि तुम अपने काम में यश प्राप्त करो. तुम हमारे परिवार की शान हो.अमिताभ की इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें खूब प्यार भेजा और अगस्त्य को उनकी आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं.

 

 इक्कीस’ का ट्रेलर -एक सैनिक की वीरता की कहानी

 

फिल्म ‘इक्कीस’ भारतीय सेना के वीर अधिकारी और परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है.2 मिनट 39 सेकंड लंबे ट्रेलर में अगस्त्य नंदा, अरुण खेत्रपाल की भूमिका में पूरी निष्ठा के साथ नजर आ रहे हैं.फैंस इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अरुण कभी मरे नहीं, वे समाज के लिए वीरता का प्रतीक बन गए.एक अन्य ने लिखा -सबसे अच्छा फैसला यह है कि फिल्म में एक ऐसे एक्टर को कास्ट किया गया है जो सच में 21 साल का दिखता है.

 

दिसंबर 2025 में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है. हालांकि इसकी सटीक रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp