Ranchi : जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से स्वर्गीय बसंत लाल वर्मा स्मृति रांची जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 नवंबर 2025 तक किया जाएगा. यह प्रतियोगिता हरमू रोड स्थित मारवाड़ी युवक व्यायामशाला, मारवाड़ी भवन में होगी.
यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगी, जिसमें रांची जिले की सभी संबद्ध टीमें हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों की टीम 16 दिसंबर से जमशेदपुर में होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रांची का प्रतिनिधित्व करेगी.
पिछले साल रांची की टीम राज्य प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी. इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.प्रतियोगिता में केवल रांची जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. दूसरे जिले के खिलाड़ियों को अपने जिला संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लाना जरूरी होगा.
महिला खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल 17 नवंबर की सुबह 8 बजे रांची विश्वविद्यालय शहीद चौक मैदान में होगा.
इच्छुक खिलाड़ी और अधिकारी अधिक जानकारी के लिए निम्न संपर्क कर सकते हैं:
श्री विकास वर्मा – 8789500178
श्री संजय कुमार ठाकुर – 9431176453
श्री विश्वजीत नंदी – 6207743367
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 है. इसके बाद कोई प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी.महिला खिलाड़ी अपना आधार कार्ड लेकर श्री विजय वर्मा (7992273613) से संपर्क कर सकती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment