Ranchi: सोमवार को राजधानी में तेज बारिश के दौरान एक हादसा हुआ. मोरहाबादी स्थित दीनदयाल नगर में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा अचानक ढह गया.हादसे के वक्त एक बाइक (नंबर JH 01 DS 8584) पर सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे. जो उस दीवार की चपेट में आ गए. जिससे दोनों को चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
मौके पर पहुंचकर जब स्थिति का जायजा लिया गया, तो पता चला कि आवास की दूसरी ओर की दीवार भी जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.इस घटना ने सरकारी आवासों की मरम्मत कार्य न होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यदि समय रहते दीवार की स्थिति पर ध्यान दिया गया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था.
Leave a Comment