Search

विमेंस कॉलेज में युवा महोत्सव में एक मंच पर दिखा सात राज्यों का लोकनृत्य

  • क्लासिकल, फोक और ट्राइबल डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Ranchi : विमेंस कॉलेज के मैत्रेयी हॉल सभागार में मंगलवार को युवा महोत्सव ‘नवरंग’ के बैनर तले क्लासिकल, फोक और ट्राइबल डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न विषयों विभाग के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 

 

इसके साथ ही सात राज्यों का लोकनृत्य एक मंच पर दिखा. जिसमें बंगाल, असम, उतराखंड, झारखंड, कश्मीर और बिहार राज्यों की लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शैलजा बाला ने किया.

 

जजमेंट पैनल में डॉ. सीमा प्रसाद, डॉ. पूनम धान और डॉ. राजबाला कुमारी शामिल रहीं. जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का निर्देशन और मूल्यांकन किया. 

 

क्लासिकल डांस में दिखा लय-ताल का अद्भुत संगम

क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में समाजशास्त्र विभाग की सेमेस्टर-1 की छात्रा अरसीता भट्टाचार्य का आकर्षण रहा. उनके साथ सीए विभाग की नरसी कुमारी, भूगोल विभाग और संगीत विभाग की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का ध्यान खींचा और खूब तालियां बटोरी.

 

फोक डांस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर और झारखंड तक की सांस्कृतिक झलकिया एक मंच पर दिखी. छात्राओं ने बिहू, बांग्ला, कश्मीरी, झिझिया, असमीया और उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्यों को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगे परिधानों और पारंपरिक संगीत की लय ताल ने दर्शकों का ध्यान खिचने में सफल रहा.

 

कलसा और मुंडारी लोक नृत्य में उमड़ा सामूहिक उत्साह

ट्राइबल डांस सेगमेंट में मुंडारी और कलसा नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति हुई. जिसमें छात्राओ ने एक रंग एक वेशभूषा में बेहतर प्रस्तुति किए. जिसमे पारंपरिक वाद्य की धुन से एकसमान लय, ताल की संस्कृति की झलक दिखने को मिली.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp