Medininagar (Palamu): पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई. चोरों ने चैनपुर के गुरहा निवासी सह जमशेदपुर जिला पुलिस बल जवान धर्मेंद्र पासवान के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से दस हजार रुपये नगद सहित लगभग 75 हजार रुपये के गहने लेकर भाग गये. धर्मेंद्र पासवान ने चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराया. पीड़ित मूल रूप से पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव के हैं. वे परिवार के साथ चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा में रहते हैं. बताया कि 9 नवंबर को परिवार के सभी लोग गुरहा डेरा में ताला बंद कर पर्व करने पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव गये थे. 11 नवंबर की शाम घर लौटे तो देखा कि घर का ग्रिल का ताला कटा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-will-jam-the-gate-of-tata-steel-for-12-hours-on-17th-there-will-be-demonstration-in-entire-kolhan/">झामुमो
17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम कर पूरे कोल्हान में करेगा प्रदर्शन नगद दस हजार ले गये चोर
बताया कि घर में रखा नगद दस हजार, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक मंगलसूत्र, दो पीस अंगुठी, एक नथिया, एक जोड़ा चांदी का पायल और एक जोड़ा बिछिया चोर ले गये. इसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये है. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launched-two-schemes-of-rbi-common-man-will-be-able-to-invest-easily/">पीएम
मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो योजनाएं, आम आदमी आसानी से कर पायेंगे निवेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment