Search

बिग बॉस 19’ के घर में चोरी, कंटेस्टेंट्स के कपड़े और खाना हुआ गायब

Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह झगड़ा या टास्क नहीं, बल्कि घर के अंदर हुई चोरी है. जी हां, शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के अंदर से कंटेस्टेंट्स के कपड़े, स्नैक्स, कॉफी और खाने-पीने का सामान अचानक गायब हो गया है, जिससे घरवालों के बीच हड़कंप मच गया है.

 

 

क्या है पूरा मामला


इस पूरे हंगामे की शुरुआत तब हुई जब कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपना सामान चेक किया और पाया कि उनके जरूरी पर्सनल आइटम्स, फेवरेट स्नैक्स, कॉफी स्टॉक, यहां तक कि किचन के मसाले और ग्रोसरी भी गायब हैं. चोरी की बात सामने आते ही सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर शक करने लगे और घर में जोरदार बहस छिड़ गई.

 

बिग बॉस ने दी सफाई, घर में मचा बवाल


जैसे-जैसे माहौल गर्माता गया, बिग बॉस को खुद दखल देना पड़ा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस चोरी में बिग बॉस की कोई भूमिका नहीं है, और यह किसी भी टास्क का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद घर के अंदर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और माहौल और भी गर्म हो गया.

 

अमाल और शहबाज पर उठी उंगलियां


प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि अमाल और शहबाज चोरी की इस घटना में शामिल नजर आ रहे हैं. दोनों को कुछ सामान छिपाते हुए देखा गया है. खास बात ये है कि बसीर के कपड़े भी गायब हो गए हैं, जिसके बाद उसका गुस्सा फूट पड़ा. बसीर ने कई कंटेस्टेंट्स के बैग तक चेक कर डाले लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

 

कुनिका और बसीर की प्रतिक्रिया


जहां एक ओर बसीर अपना सामान न मिलने से गुस्से में है, वहीं कुनिका ने इस पूरे मामले को बिग बॉस की सीक्रेट स्ट्रैटेजी बताया है. वहीं बसीर ने बिग बॉस से अपील करते हुए कहा कि,मेरा सारा सामान वापस करो और नतालिया को शो में दोबारा बुला लो.

 

अब क्या होगा अगला ट्विस्ट


इस चोरी के पीछे की असली वजह क्या है? क्या यह कोई टास्क का हिस्सा है या फिर किसी कंटेस्टेंट की सोची-समझी चाल . इसका खुलासा तो आने वाले एपिसोड में ही होगा. लेकिन फिलहाल इतना जरूर तय है कि बिग बॉस हाउस में ड्रामा, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट का तड़का और तेज हो गया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp