Search

रातू रोड में लगे साइन बोर्ड में गड़बड़ियां, लोगों ने कहा, नगर निगम में शिकायत करेंगे

Ranchi :  रातू रोड के पिस्का मोड़ इलाके में जो साइन बोर्ड लगाए गये हैं, उनमें काफी गड़बड़ियां नजर आ रही हैं.    आस-पास के लोगों का कहना है कि कई जगह मोहल्लों के नाम गलत लिखे गये हैं और कुछ ज़रूरी जगहों पर तो बोर्ड लगाये ही नहीं गये हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

Uploaded Image

 

लोगों का कहना है कि गया प्रसाद चौधरी लेन की जगह फिर से मेट्रो गली लिख दिया गया है, जो बिलकुल गलत है. वहीं दयाल नगर को मनेर गली लिखा गया है. कुछ बड़े इलाकों में बोर्ड कहीं दिखाई ही नहीं दे रहे. ऐसे में बाहर से आने वाले लोग या नये लोग रास्ता ढूंढ ही नहीं पायेंगे.

 

 

स्थानीय लोगों ने कहा कि बिना ठीक से जांच-पड़ताल किये ऐसे बोर्ड लगा दिये गये हैं. इससे न सिर्फ लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं, बल्कि इलाकों की असली पहचान भी गड़बड़ हो रही है.

 

लोगों ने कहा कि वे नगर निगम को इस बारे में लिखकर शिकायत देंगे. वो मांग करेंगे कि सारे गलत नाम सही किये जायें और जहां-जहां ज़रूरी है, वहां बोर्ड लगाये जायें. लोगों ने कहा, गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन सुधारना जरूरी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp