Ranchi : रातू तिलता चौक से लेकर टेंडर बगीचा तक जाम की समस्या ने आम जनता की नाक में दम कर दिया है. करोड़ों रुपए की लागत से बना ओवरब्रिज जाम का हल निकालने के बजाय खुद समस्या का हिस्सा बनता दिख रहा है.
सुबह ऑफिस और स्कूल-कॉलेज जाने वाले हों या शाम को घर लौटने वाले—सभी घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. तिलता चौक से कमड़े पेट्रोल पंप तक वाहनों की लंबी कतारें रोज का नजारा बन चुकी हैं.
भारी वाहनों से बिगड़ रहा संतुलन
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के पास भारी वाहनों की आवाजाही ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर देती है. खासकर शाम छह बजे के बाद स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि वाहनों की लंबी कतार किलोमीटरों तक लग जाती है.
पुलिस तैनाती के बावजूद नहीं थम रहा जाम
जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है, सामाजिक कार्यकर्ता भी मदद करते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिस की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं और ओवरब्रिज के आसपास हर दिन जाम की पुनरावृत्ति होती है.
स्थायी समाधान की उठी मांग
लगातार हो रही परेशानी से राहगीरों में आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है. उनका कहना है कि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए और ट्रैफिक प्रबंधन को सख्ती से लागू किया जाए ताकि तिलता-टेंडर बगीचा मार्ग जाममुक्त हो सके.
Leave a Comment