Search

मुंडाओं का पारंपरिक नाच गान, रीति रिवाज़ को सुरक्षित बनाये रखने की आवश्यकता  : विधायक

Ranchi :  मुंडा सभा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पुराना विधानसभा मे झारखंड के दिग्गज नेता स्व सुशील कुमार बागे के जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि मुंडाओं का पारंपरिक नाच गान, रीति रिवाज़ को सुरक्षित बनाये रखने की आवश्यकता है.

 

 

उन्होंने कहा कि   मुंडा समाज में बढ़ रही कुरीतियों को मिटाया जा सकता है. मुंडारी भाषा का विकास करना जरूरी है. इस मौके पर महासचिव बिलकन डांग ने स्वर्गीय  सुशील कुमार बागे की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा जोसेफ लुगून ने भी अपना विचार रखे.

 

 इस अवसर पर मुंडारी गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सोमा मुंडा, द्वितीय पर बुदु मुंडा और  तृतीय स्थान पर सोहराय मुंडा रहे.  

 

महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर ज्योति कंडीर, द्वितीय  स्थान पर सुनीता देवी रहे.  विजेताओ को पुरस्कार के रूप में पांच हजार, तीन हजार एवं एक हजार रुपये सहित प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.

 

कार्यक्रम में नवीन मुंडू अध्यक्ष, बिलकन डांग महासचिव, प्रभु सहाय सांगा, डाक्टर रोयल डांग, सुभाष कोनगाड़ी, सोसन समद, सुखराम पाहन, जोसेफ लुगुन, मेघनाथ सिंह मुंडा, कमला टूटी, तनुजा मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.

 

 

   

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp